राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा; अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

By: May 16th, 2023 11:03 am

सूरत पुंडीर नाहन

नाहन। जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान कमल राज (40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 5:00 बजे के करीब संगडाह उपमंडल में लानाचेता-राजगढ़ मार्ग पर पबौर के समीप कार मारुति 800 (HP 16 A 1721) हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार होकर सभी लोग राजगढ़ की तरफ जा रहे थे कि तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया।

सूचना मिलने के बाद नौहराधार चौकी व संगडाह थाने से पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और गहरी खाई में उतर कर सभी को गाडी से बाहर निकाला गया। परंतु तब तक गाड़ी में सवार सभी लोगों की सांसें थम चुकी थी। उधर, संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App