‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएगी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी!

By: Jun 8th, 2023 3:35 pm

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आ सकती है। ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म का पहला पार्ट वर्ष 2013 और दूसरा पार्ट वर्ष 2017 में रिलीज हुआ था। पहले पार्ट में अरशद वारसी, जॉली के किरदार में थे, तो दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए।

चर्चा है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय और अरशद दोनों साथ नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी, जॉली बनकर ही एक दूसरे के सामने होंगे। इन सबके अलावा फिल्म में एक बार फिर से सौरभ शुक्ला, जज के किरदार में दिखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App