होली में फटा बादल; दुकानों सहित 3 घराट बहे, पुल भी टूटा, लोगों ने आसमान तले बिताई रात

By: Jul 27th, 2023 11:37 am

अजय शर्मा—भरमौर

होली घाटी की ग्राम पंचायत चन्हौता के उपरी हिस्से में गुरुवार को फिर बादल फटा है। इसके चलते मच्छेतर नाले में बाढ़ आ गई और पूरे गांव को खतरा पैदा हो गया। सैलाब में दो दुकानें और इसके भीतर रखा सारा सामान सैलाब में बह गया, जबकि तीन कमरे व स्टोर समेत तीन घराट बह गए हैं। गुरुवार को सुबह अढ़ाई बजे के आसपास की घटना है।

जोरदार धमाके के साथ नाले में आई बाढ़ से पूरा मच्छेतर गांव हिल गया। लिहाजा लोग घरों के भीतर से निकल कर सडक़ पर आ गए। नतीजतन लोगों की पूरी रात बच्चों के साथ सडक़ पर ही बितानी पड़ी। बाढ़ से मच्छेतर पुल को भी नुकसान पहुंचा है। बहरहाल सूचना मिलते ही तहसीलदार होली प्रकाश चंद, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार और पंचायत प्रधान मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट का काम कर रही कंपनी द्वारा यहां बनाए रोड से नाला सिकुड़ गया है और इसके कारण पानी का बहाव गांव की ओर मुड़ गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App