जरूरतमंदों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

By: Jul 15th, 2023 12:45 am

आपदा पीडि़तों और उनके परिवारों की सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुरू की पहल
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
जिला चंबा में भारी बारिश के कारण बिगड़े हालातों के बीच जरूरतमंदों की सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आपदा की इस घड़ी में किसी भी सहायता के लिए लोग प्राधिकरण के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-226309 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति माननीय तरलोक सिंह चौहान और राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेम पाल रांटा के निर्देशानुसार आपदा पीडि़तों व उनके परिवारों की सहायता के लिए यह पहल की गई है। बारिश के कारण हिमाचल सहित जिला चंबा में बाढ़ व भू-स्खलन होने के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

ऐसे में सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों, गैर-सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, स्वैच्छिक संगठनों आदि के साथ समन्वय के माध्यम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करेगा। महिलाओं और बच्चों की जरूरतें, भोजन, दवाइयों और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना, मूल्यवान दस्तावेजों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता, बीमा पालिसियों से संबंधित समस्याओं में सहायता करना, खोए हुए व्यवसाय और आजीविका के लिए बैंक ऋण की व्यवस्था करना आदि जैसे कदम उठाए जाएंगे। साथ ही प्रभावितों व उनके परिवारों को खोए हुए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, गैस कनेक्शन, बैंक दस्तावेज आदि को फिर से बनाने में मदद की जाएगी। उन्होंने जिला चंबा के लोगों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 अथवा 01899-226309 पर संपर्क करने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App