असुरक्षित भवनोंं को चिह्नित करने के आदेश, डीसी मोहाली की आम जनता से झील-तालाबों में न जाने की अपील

By: Jul 12th, 2023 12:02 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर एसएएस नगर (मोहाली) आशिका जैन ने मंगलवार को नगर निगम मोहाली को शहर में असुरक्षित इमारतों की पहचान करने का निर्देश दिया है। सोमवार को जारी आदेश में जिले में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम, मोहाली म्यूनिसिपल कमेटियां पीडब्ल्यूडी बी एंड आरउन इमारतों और आवासों की पहचान करने को कहा जो बारिश के कारण संरचनात्मक रूप से असुरक्षित हो गए हैं, यह सुनिश्चित करें कि उन्हें समय पर खाली कर दिया जाए ताकि मानव जीवन को कोई नुकसान-खतरा न हो।

उन्होंने आम जनता से कहा वे 01-10-2023 तक मानसून के मौसम के दौरान झीलों, तालाबों, पोखरों या यहां तक कि सेम के खेतों आदि जैसे जल निकायों में या उसके आसपास न जाएं ताकि डूबने आदि से संबंधित किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मोहाली, जिला नगर समितियों, गमाडा और जिला एसएएस नगर वन विभाग को सडक़ों, गलियों और सार्वजनिक रास्तों से गिरे हुए पेड़ों को तुरंत हटाने के लिए कहा गया है। नगर निगम मोहाली, नगर समितियों और जिले में पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को सडक़ों में गड्ढों की तुरंत मरम्मत करने के लिए कहा गया है एसपी ट्रैफिक पुलिस को पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और मोटर चालकों के लिए किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए कहा गया है। घेराबंदी करने की सलाह दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App