इंद्रुनाग में बनेगा हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चिन्हित की 27 एकड़ भूमि

By: Aug 11th, 2023 12:08 am

चार सौ मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक सहित बनेगा 300 बिस्तर वाला होस्टल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) को अगर प्रदेश सरकार का साथ मिला, तो स्पोट्स सिटी के नाम से विख्यात धर्मशाला को जल्द ही हाई एल्टीट्यूड टे्रनिंग सेंटर की सौगात मिल सकती है। जी हां, धर्मशाला के साथ लगते इंद्रुनाग पहाड़ी की चोला भंगोटू साइट को इसके लिए बेहतर स्थल बताया गया है। साई ने इस जगह 27 एकड़ भूमि को पहले ही देख रखा है, जिसके लिए अब साई के दिल्ली स्थित अधिकारियों ने हाई एल्टीट्यूड टे्रनिंग सेंटर के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष इस भूमि के आबंटन को लेकर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। साई के उपनिदेशक (सामान्य) संजय अवस्थी ने इस बाबत जिला कांगड़ा के उपायुक्त डा. निपुण जिंदल को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द इस भूमि को प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के नाम आबंटित करने का आग्रह किया है, ताकि जल्द साई और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के बीच एमओयू साइन किया जा सके।

साई के अधिकारी अब इसी आस में हैं कि कब भूमि आंबटन की प्रक्रिया को जिला प्रशासन की ओर से पूरा किया जाता है। गौरतलब है कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी काफी पहले से ही धर्मशाला में हाई एल्टीट्यूड टे्रनिंग सेंटर के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने इसकी स्थापना को लेकर पहले भी कई बार प्रयास किए थे, जो अब फलीभूत होने जा रहे हैं। अगर प्रदेश सरकार हाई एल्टीट्यूड टे्रनिंग सेंटर के लिए जल्द भूमि का आबंटन कर देती है, तो उनका यह सपना पूरा हो सकता है। इस सेंटर के बन जाने से खेल के क्षेत्र में धर्मशाला के नाम एक और तमगा लग जाएगा। इस सेंटर में चार सौ मीटर सिंथेटिक एथेलटिक्स टै्रक के अलावा 300 बिस्तर क्षमता वाला होस्टल तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां स्पोट्र्स साइंस सेंटर/स्पोट्र्स मेडिसन सेंटर, रिहैबलिटेशन सेंटर, मल्टीपर्पज हॉल तथा सेंट्रथ और कडीशनिंग हाल भी तैयार किया जाएगा। इस सेंटर में न सिर्फ हिमाचल बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रैक्टिस और खेलों के गुर सीखने के लिए यहां पहुंचेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App