जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने यूपी के मजदूर की गोली मारकर की हत्या

By: Oct 31st, 2023 12:08 am

एजेंसियां — श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सोमवार को यूपी के रहने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नौपोरा इलाके की है। मजदूर की पहचान मुकेश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि मुकेश को सोमवार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर आतंकियों ने गोली मारी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह टारगेट किलिंग का मामला है, जिसके तहत आतंकवादियों ने दूसरे राज्य के रहने वाले शख्स को निशाना बनाया है।

कुछ महीने पहले भी ऐसी लगातार कई घटनाएं हुई थीं, जिसमें स्थानीय हिंदुओं और बाहरी मजदूरों को निशाना बनाया गया था। प्रशासन की सख्ती के बाद घटनाएं कुछ कम हो गई थीं, लेकिन एक बार फिर से आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग का दुस्साहस किया है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी गई है। पुलिस और सेना के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। यह घटना जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी मसरूर अहमद वानी पर क्रिकेट मैदान पर हुए हमले के ठीक एक दिन बाद हुई है। एक आतंकी ने उन्हें बेहद करीब से तीन गोलियां मारी थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App