भारत को जानो क्विज में सरस्वती पैराडाइज स्कूल फस्र्ट

By: Nov 7th, 2023 12:56 am

सोलन में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, समूहगान से जमाया माहौल
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
भारत विकास परिषद् सोलन ने प्रांत स्तरीय भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया। हिमाचल प्रदेश में फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र की जानी मानी शख्सियत एवं मेरिडियन ग्रुप आफ कंपनी के चैयरमैन विनोद गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। उन्होंनें विजेता टीमों को ट्राफी, प्रमाण पत्र दिए। भारत विकास परिषद् के पूर्व अध्यक्ष आरएस सक्सेना, सोलन शाखा के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला, क्षेत्रीय संपर्क सचिव वीरेंद्र सहगल, प्रांत महासचिव अशोक टंडन. डा. एमपी सिंघल, डा. सत्यव्रत भारद्वाज ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, टोपी, मफलर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रांत महासचिव अशोक टंडन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रांत स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग में क्रिसेंट मून स्कूल बद्दी सोलन, डिवाइन विजडम स्कूल माजरा सिरमौर, राजकीय विद्यालय परवाणू, कसौली इंटरनेशनल स्कूल सोलन, सरस्वती पेराडाइज इंटरनेशनल स्कूल शिमला, डीएवी सन्नी साइड सोलन तथा डीएवी स्कूल न्यू शिमला तथा प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान में दून वैली स्कूल नालागढ सोलन, डिवाइन विजडम स्कूल माजरा सिरमौर, कसौली इंटरनेशनल स्कूल सोलन, आनंद स्कूल परवाणु, डीएवी स्कूल न्यू शिमला तथा गीता आदर्श स्कूल सोलन से 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष ने बताया कि प्रांत स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती पेराडाइज इंटरनेशनल स्कूल शिमला प्रथम, डिवाइन विजडम स्कूल माजरा सिरमौर द्वितीय तथा कसौली इंटरनेशनल स्कूल सोलन तृतीय स्थान पर रहे। क्विज के कनिष्ठ वर्ग में डीएवी स्कूल न्यू शिमला प्रथम, क्रिसेंट मून स्कूल बद्दी सोलन द्वितीय तथा डिवाइन विजडम स्कूल माजरा सिरमौर तृतीय स्थान पर रहा। प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान में डीएवी स्कूल न्यू शिमला प्रथम, आनंद स्कूल परवाणु द्वितीय तथा गीता आदर्श स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। भारत विकास परिषद पौंटा शाखा को सबसे अधिक सदस्य बनाने के लिए सम्मानित किया गया। शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी तथा प्रांत के संगठन सचिव नीरज गोयल ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में डा. मुकेश प्रभाकर, प्रदीप ममगाई, ब्रज मोहन सरकेक, देवंद्र गुप्ता, डा. महेंद्र शर्मा, दिनेश लोहिया, उषा शर्मा, रंजन महाजन, नरेश गुप्ता, अमर वोहरा, विनोद गुप्ता, डा. डीसी, गुलेरिया, एनके जैन, रोमेश अग्रवाल, एनके, खट्र, रामायण चौधरी उमा टंडन, सूरज प्रकाश, आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App