कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े का आरोप, जिन पर सांसदों को संरक्षण देने का जिम्मा, वे दलगत राजनीति कर रहे

By: Dec 22nd, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने गुरुवार को आरोप लगाया कि संवैधानिक पदों पर बैठे जिन लोगों पर सांसदों के संरक्षण की जिम्मेदारी है, वे दलगत राजनीति का हिस्सा बनकर तथा जाति, क्षेत्र और व्यवसाय को ढाल बनाकर राजनीति कर रहे हैं और दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे हैं। उनका निशाना राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर था। धनखड़ की नकल उतारे जाने के विवाद तथा विपक्षी सांसदों के निलंबन का हवाला देते हुए उन्होंने ये आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर ठोस रणनीति बनानी होगी तथा समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी।

इंडिया के सहयोगियों के साथ व्यापक गठबंधन के लिए मंच तैयार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने घोषणा की कि हमें समान विचारधारा वाले सहयोगियों के साथ समन्वय करके यथासंभव अधिक से अधिक सीटें जीतनी होंगी। खडग़े ने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण भी निकालने को कहा, जो 14 जनवरी से शुरू होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App