मालदीव विवाद पर बंटा विपक्ष पीएम के समर्थन में उतरे शरद पवार, मल्लिकार्जुन खडग़े ने कसा तंज

By: Jan 9th, 2024 11:40 pm

हर चीज को पर्सनल ले रहे हैं प्रधानमंत्री

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
मालदीव के मंत्री की पीएम मोदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद दोनों देशों में जारी तनातनी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने भी अपने विचार जाहिर किए हैं। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पीएम मोदी पर ही तंज कसते हुए कह दिया कि पीएम इमोशनल फोबिया क्रिएट कर देते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर बात को निजी तौर पर ले रहे हैं। हमें पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने की जरूरत है और समय के हिसाब से काम करने की जरूरत है।

वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने पीएम का समर्थन किया है। उन्होंने पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लकेर कहा कि किसी दूसरे देश के व्यक्ति द्वारा पीएम के लिए ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। वह हमारे पीएम हैं। अगर किसी और देश का कोई भी पदाधिकारी हमारे पीएम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो यह स्वीकार्य नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App