प्रशिक्षु छात्रों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

By: Jan 15th, 2024 12:54 am

प्रशिक्षु छात्रों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजा का तालाब ने मनाया सातवां वार्षिक समारोह
निजी संवाददाता- राजा का तालाब
जय मां सरस्वती प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई राजा का तालाब ने अपना सातवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह चेयरमैन सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली के प्रिंसीपल अशोक कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि संस्थान के प्रेजिडेंट अरविंदर अत्री व वाइस प्रेजिडेंट अश्वनी देओल समारोह में वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल रहे। इससे पूर्व संस्थान के प्रिंसीपल जगमोहन सिंह चंदेल ने स्टाफ के साथ मुख्यातिथि का संस्थान के प्रवेश द्वार पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, वहीं संस्थान के चेयरमैन सुखदेव सिंह ने मुख्यातिथि को बैच लगा कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस बीच प्रिंसिपल जगमोहन ने संस्थान की वार्षिक गतिविधियों पर विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

इस अवसर पर संस्थान के प्रेजिडेंट अरविंदर अत्री ने प्रशिक्षु छात्रों को अनुशासन में रहने तथा अपने आप को नशे से दूर रखने और माहौल के मुताबिक अपने आप को ढालने की नसीहत दी । इस दौरान प्रशिक्षु छात्रों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर पंडाल में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उनसे खूब तालियां बटोरीं । मुख्यातिथि ने साल भर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के मेंबर सदस्य वीरेंद्र चंदेल, रजनीश अत्री सहित संस्थान का समस्त स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहेे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App