पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान केंद्र चिन्हित

By: Feb 9th, 2024 12:45 am

उपायुक्त ने आठ विकास खंडों की मतदान केंद्रों की अधिसूचना की जारी
सिटी रिपोर्टर—शिमला
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 32 (2) के अंतर्गत जिला शिमला के विकास खंड टुटू (हीरानगर), जुब्बल, कुपवी, मशोबरा, नारकंडा, ठियोग, बसंतपुर तथा छौहारा के पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन फरवरी, 2024 के लिए मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी की है। विकास खंड टुटू की ग्राम सभा रामपुर क्योंथल के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 1-रामपुर 1 के लिए मतदान केंद्र सामुदायिक केंद्र रामपुर क्योंथल, वार्ड संख्या 2-रामपुर 2 के लिए मतदान केंद्र पटवार खाना रामपुर क्योंथल, वार्ड संख्या 3-रामपुर 3 के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर क्योंथल, वार्ड संख्या 4-शगीन के लिए मतदान केंद्र सामुदायिक भवन शगीन तथा वार्ड संख्या 5-शमलीग के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला तालग चिन्हित किए गए हैं, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। ग्राम सभा गिर्ब खुर्द के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 2-गिर्ब के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला गिर्ब चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। विकास खंड जुब्बल की ग्राम सभा अंटी के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 2-चींग के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला झालडी कनोट चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी।

विकास खंड कुपवी की ग्राम सभा नौरा बौरा के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 2-बौरा 1 के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बौरा चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। ग्राम सभा झोखड के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 4-झोखड़ 2 के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला झोखड चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। ग्राम सभा जुडू शिलाल के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 6-हिडा 3 के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुपवी चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। विकास खंड मशोबरा की ग्राम सभा कुफरी शवाह के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 3-कुफरी जुन्गा के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। विकास खंड नारकण्डा की ग्राम सभा कोटगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 1-मानन के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटगढ़, ग्राम सभा कोटीघाट के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 4-कोटी 2 के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटीघाट चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी।

विकास खंड ठियोग की ग्राम सभा क्यार्टू के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 5-नाल 2 के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला नाल चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी।विकास खंड बसन्तपुर की ग्राम सभा चेबड़ी के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 4-चेबड़ी के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा बसंतपुर के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 3-मंडयालू के लिए मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला मंडयालू चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। विकास खंड छौहारा की ग्राम सभा आन्ध्रा के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 3-झन्झवाणी के लिए मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला मंग्यारी चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App