Lok Sabha Election 2024 : एनडीए में फिर लौटे चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी-टीडीपी और जनसेना में गठबंधन

By: Mar 9th, 2024 10:50 pm

पवन कल्याण भी साथ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए गठबंधन लगातार अपना कुनबा बढ़ा रहा है। कई दिनों की अटकलों के बाद बीजेपी ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (जेएसपी) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस दोस्ती पर मुहर लगने की घोषणा करते हुए टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि गठबंधन से लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने में मदद मिलेगी। टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के साथ गठबंधन करने को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दूसरे दौर की बातचीत की।

गठबंधन के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू और जन सेना प्रमुख साउथ के सुपरस्टार अभिनेता पवन कल्याण ने गुरुवार को भी शाह और नड्डा से मुलाकात की थी। टीडीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य के. रवींद्र कुमार ने कहा था कि भाजपा, जन सेना और उनकी पार्टी ने आगामी चुनावों में सैद्धांतिक रूप से एक साथ काम करने का फैसला किया है और आम सहमति बनाने के लिए तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App