जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी, चार लोगों की मौ*त

By: Mar 4th, 2024 2:17 pm

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बड़ा हदासा पेश आया है। यहां सोमवार को रामसू इलाके में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रामसू इलाके में पोगल मालीगाम में उस समय हुई जब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया। मृतकों की पहचान अब्दुल वहीद, मोहम्मद अयूब बाली, अदबुल रशीद और अन्नायतुल्ला के रूप में की गई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App