उदयपुर में बड़ा हादसा, सड़क से नीचे खाई में गिरी जीप, नवजात समेत सात लोगों की मौ*त

By: Mar 14th, 2024 4:15 pm

काठमांडू। नेपाल के उदयपुर जिले में गुरुवार सुबह एक जीप के राजमार्ग से फिसल कर खाई में गिर जाने से एक नवजात सहित सात लोगों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गए। जिले के पुलिस प्रवक्ता रोशन थापा ने बताया, “हमने जीप में सवार 16 में से नौ लोगों को बचा लिया है जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।” पुलिस को आशंका है कि क्षमता से अधिक यात्रियों को जीप में ले जाने और ढलानदार सड़क होने के कारण यह दुर्घटना घटी होगी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय जीप में 16 लोग सवार थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App