चंबा के 122 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

By: Apr 25th, 2024 12:18 am

दो आदर्श मतदान केंद्र संभालेंगी महिला कर्मचारी, पहले पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में बोले जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेप्सवाल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के दृष्टिगत चंबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए पहला मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम राजकीय बहुतकनीकी सहस्त्राब्दी संस्थान सरोल के सभागार में आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास का आयोजन उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेप्सवाल की अध्यक्षता में किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान भी उपस्थित रहे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेप्सवाल ने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न दिशा-निर्देशों से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली चुनावी प्रक्रियाओं बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत 122 मतदान केंद्र होंगें।

इनमें दो आदर्श मतदान केंद्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसी तरह एक आदर्श मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा, जबकि युवा अधिकारियों द्वारा एक आदर्श मतदान केंद्र संचालित होगा। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी भी सांझा की। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में डा. केहर सिंह ने ईवीएम व वीवी पैट की प्रक्रिया संबंधित विस्तृत जानकारी सहित हैंडस आन प्रशिक्षण भी दिया। पूर्वाभ्यास में डमी मतदान केंद्र स्थापित कर मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया से सभी पीठासीन अधिकारियों को अवगत करवाया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में प्रो. अविनाश ने मास्टर ट्रेनर के रूप में सभी उपस्थित पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की प्रक्रिया, वोट डलवाना, विभिन्न प्रपत्रों को भरना, चुनाव सामग्री प्राप्त करना, चुनाव सामग्री जमा करवाना, ईवीएम व वीवी पेट को जोडऩा, ईवीएम को सुचारू रूप से चलाना, माक पोल करवाना, चुनावी प्रक्रिया के दौरान आने वाली जटिलताओं का सुगमतापूर्वक निवारण करने को लेकर अवगत करवाया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में पुरुष, महिला व दिव्यांग पीठासीन अधिकारियों सहित लगभग साढ़े पांच सौ के करीब पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App