कौन है डर्बी की रेस में दमदार घोड़ा, कांग्रेस को करनी पड़ रही मशक्कत

By: Apr 12th, 2024 12:55 am

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के समक्ष संभावित उम्मीदवारों का शक्ति प्रदर्शन, हर संभावित टिकटार्थी अपने समर्थकों के साथ अपना पक्ष मजबूती से रखता नजर आया
अजय ठाकुर-गगरेट
हिमाचल प्रदेश की सत्ता के महासंग्राम में कांग्रेस के लिए टिकट वितरण का पेंच ऐसा फंसा है कि कांग्रेस को डर्बी की रेस में दौड़ाने के लिए दमदार घोड़ा ढूंढने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुवार को कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के सामने टिकट के दावेदारों ने राजनीति के अखाड़े में ऐसा रंग जमाया कि ब्लाक कांग्रेस की एकता गुटों में बंटती नजर आई। हर संभावित टिकटार्थी अपने समर्थकों के साथ अपना पक्ष मजबूती से रखता नजर आया लेकिन मेला पूर्व विधायक राकेश कालिया के समर्थक उड़ा ले जाते दिखाई दिए। हालांकि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किसी संभावित प्रत्याशी के सिर पर हाथ नहीं रखा लेकिन इतना जरूर कहा कि मैदान में उसी प्रत्याशी को उतारा जाएगा जो दमदार व जिताऊ हो।

चैतन्य शर्मा के भाजपा का दामन थाम लेने के बाद फिर से विधानसभा क्षेत्र गगरेट में वही नजारा पेश होने लगा है जो विधानसभा क्षेत्र गगरेट के अनारक्षित श्रेणी में आने पर कांग्रेस में पेश हुआ था। उस समय भी टिकट के संभावित दावेदारों की लिस्ट लंबी थी तो अब फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई है। आखिर कार्यकर्ताओं व आम जनता का मिजाज क्या है यह जानने के लिए गुरुवार को उद्योग मंत्री एवं उपचुनाव के लिए यहां प्रभारी तैनात किए गए हर्षवर्द्धन चौहान, सहप्रभारी इंदौरा के विधायक मलिंदर राजन, सहप्रभारी व चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, ज्वालाजी के विधायक संजय रत्न ने यहां पहुंच कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली। हर्षवर्द्धन चौहान के यहां पहुंचने पर संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपना-अपना पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने का पूरा इंतजाम
किया था।

जिला परिषद सदस्य कुलदीप दीपा ने कलरूही में ही अपने समर्थकों के साथ अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया तो पूर्व विधायक राकेश कालिया के समर्थकों ने होटल हैवन हाइट के बाहर राकेश कालिया के समर्थन में ऐसी जबरदस्त नारेबाजी की कि पार्टी हाईकमान भी एक बार सोचने पर विवश जरूर होगी। यही नहीं बल्कि टिकट के दावेदारों में शुमार रमन जसवाल के समर्थकों ने भी नारेबाजी कर रमन जसवाल की दावेदारी को तस्दीक किया। वहीं युवा नेता बृजेश डोगरा के समर्थकों ने हाथों में तख्तियां लेकर बृजेश डोगरा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की वकालत की तो राकेश अपलू के समर्थकों ने भी नारेबाजी कर राकेश अपलू की उपस्थिति दर्ज करवाई। उधर पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार व पूर्व जिला परिषद सदस्य अश्विनी ठाकुर के समर्थकों ने भी खूब जोश दिखाया। सूत्रों की मानें तो राकेश कालिया के समर्थन में भी पंचायत प्रतिनिधियों, ट्रक यूनियन सहित मिले। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App