मूट कोर्ट कंपीटीशन में हिम कैप्स कालेज ऊना प्रथम

By: May 26th, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता- भोरंज
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय लॉ विभाग द्वारा नेश्नल मूट कोर्ट कम्पीटीशन का समापन हो गया। यह आयोजन 24 व 25 मई को आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष डा. शशि भूषण ने बताया कि नेश्नल मूट कोर्ट कम्पीटीशन में माननीय न्यायाधीष वीरेंद्र सिंह उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश शिमला मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा एडिशनल एडवोकेट जनरल तेजस्वी शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। डा. शशि भूषण ने न्यायाधीष वीरेंद्र सिंह का परिचय देते बताया कि यह विभिन्न उच्च पदों तैनात रहे।न्यायाधीष वीरेंद्र सिंह ने कम्पीटीषन के फाईनल राउंड में पहुंची टीमों की सुनवाई की तथा अपना निर्णय देते हुए हिम कैप्स कॉलेज ऊना की टीम को पहला व दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम को दूसरा स्थान दिया।मूट कोर्ट प्रतियोगिता को चार चरणों में विभाजित किया गया था।

मूट कोर्ट कंपीटीशन में हिम कैप्स कॉलेज ऊना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर रही। विजेता टीमों को ट्राफी, प्रशंसा पत्र व नकद राशि से सम्मानित किया गया। कंपीटीशन में बेस्ट मूटर, बेस्ट मेमोरियल तथा बेस्ट रिसर्च का भी चयन किया गया तथा उन्हें ट्राफी व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजीव शर्मा, रजिस्ट्रार डा. संजय ठाकुर व लॉ विभाग की डीन डा. अनुपमा मन्हास भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष डा. शशि भूषण मुख्यातिथि, गणमान्य व्यक्तियों ने धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App