Loksabha Election: बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील, धामी ने प्रणीत कौर के लिए जुटाया समर्थन

By: May 27th, 2024 12:06 am

जीरकपुर में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रणीत कौर के लिए जुटाया समर्थन

निजी संवाददाता — जीरकपुर

लोकसभा हलका पटियाला से बीजेपी उम्मीदवार महारानी प्रणीत कौर के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जीरकपुर पहुंचे। यह कार्यक्रम हलका इंचार्ज एसएमएस संधू की अगवाई में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सीएम धामी ने यहां रह रहे उत्तराखंड के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहां मौजूद लोगों ने महारानी को वोट डालने का विस्वास दिलाया। भारी तादाद में एकत्रित हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की 400 पार का जो हमारा नारा है। संकल्प है, वो जरूर पूरा होगा और विपक्ष पूरी तरह से साफ हो जाएगा। क्योंकि देश की जनता की जो भावनाएं हैं। जनता का जो गठबंधन हैए वो इंडी गठबंधन पर भारी पडऩे वाला है और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने ने कहा कि पंजाब में नशे का जाल फैल गया है। मौजूदा सरकार ने पंजाब को बहुत पीछे धकेल दिया है। अब पंजाब को कोई बचा सकता है तो वह भारती जनता पार्टी ही है। धामी ने कहा के पंजाब ए चंडीगढ़ में पूरा माहौल बना हुआ है। लोगों में जोश है। मैं पूरे देश में प्रचार के लिए गया।

सभी जगह पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, अटक से लेकर कटक तक पूरा देश एक होकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। इस बार जो लोग वोट कर रहे हैंए वे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने ने किसानों के बारे में कहा कि निश्चित तौर पर जो किसान होगा उसकी आत्मा कहती है कि मोदी जी ने किसानों के बारे में जो सोचा है वो किसी ने नहीं सोचा। विरोध अपनी जगह हैए लेकिन मोदी जी ने किसानों के हित के लिए जो किया हैए चाहे एमएसपी बढ़ाने की बात हो। किसानों की समृद्धि की बात हो या किसान सम्मान निधि की बात हो, हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में काम करना हो, ये सारे काम हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App