ड्रिल प्रतियोगिता में क रियर प्वाइंट विवि के प्रियांशु प्रथम

By: May 16th, 2024 12:16 am

डूंगरी में 4 एचपी कंपनी एनसीसी हमीरपुर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

निजी संवाददाता-भोरंज
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 4एचपी (आई) कंपनी एनसीसी हमीरपुर की ओर से चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस समारोह में कमांडिंग आफिसर कर्नल एसएस रावत ने कैडेट्स को समापन संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ, सत्यप्रिय, सुसंगठित और प्रेरित व्यक्तित्व निर्माण के लिए कैडेट्स को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने जेडी/जे डब्ल्यू को कॉलेज में भी एनसीसी ज्वाइंन करने के लिए और एसडी/एसडब्ल्यू को यूनिफॉर्म बेस्ड भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैडेट्स को यूनिफॉर्म का महत्व बताते हुए यूनिफॉर्म का सम्मान करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी जेसीओ, एनसीओ, एजीसीआई और अन्य स्टाफ का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कैंप को सफल बनाने में अपने कत्र्तव्य का निर्वहन किया। उन्होंने विविध प्रतिस्पर्धा में विजेता रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। ड्रिल प्रतियोगिता में एसडी वर्ग में कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के प्रियांशु डटवालिया प्रथम और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज हमीरपुर के अर्पित चंदेल को दूसरा स्थान हासिल हुआ। एसडब्ल्यू वर्ग में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज की कैडेट सानिया प्रथम और कैरियर प्वाइंट की श्रेया ने दूसरा स्थान हासिल किया। फायरिंग में जेडी वर्ग में घुमारवीं के मुनीष प्रथम और सैनिक स्कूल के मुकुल कौंडल ने द्वितीय और जेएनवी के आदर्श ने तीसरा स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की। एसडी वर्ग में प्रियांशु और एसडब्ल्यू वर्ग में प्रीति राणा ने फायरिंग में प्रथम स्थान पाने में कामयाबी हासिल की। शिविर में कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के प्रियांशु और गवर्नमेंट टेक्निकल कॉलेज की सानिया बेस्ट कैडेट के खिताब से नवाजे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App