75 साल में रिटायरमेंट भाजपा के संविधान में नहीं

By: May 11th, 2024 11:01 pm

केजरीवाल के बयान पर शाह का पलटवार पीएम मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘प्रधानमंत्री वाले बयान’ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा था कि अगर बीजेपी जीती तो अमित शाह ही पीएम बनेंगे। इस पर शाह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडी गठबंधन से कहना चाहता हूं कि 75 साल में रिटायरमेंट भाजपा के संविधान में नहीं है। पीएम मोदी इस कार्यकाल को पूरा करने जा रहे हैं और भविष्य में भी पीएम मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है।

लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि तीन चरण में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण एनडीए के लिए बहुत अच्छा है। तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का भी मतदान है। दोनों राज्यों में एनडीए और भाजपा पूरी तरह से सफाई करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जब चार जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा। तेलंगाना में भाजपा 10 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App