ख्योड़ में महानाटी से दिया मतदान का संदेश

By: May 18th, 2024 12:16 am

नाचन क्षेत्र के सभी महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूहों और छात्रों ने लिया भाग

कार्यालय संवादददाता-गोहर
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 28 नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम मा भी पाणा वोट के तहत शुक्रवार को ख्योड़़ मेला मैदान में एक महानाटी के आयोजन किया गया। मा भी पाणा वोट स्वीप कार्यक्रम के तहत महानाटी के इस आयोजन में नाचन क्षेत्र के सभी महिला मंडल, युवक मंडल एवं स्वयं सहायता समूहों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 2700 महिलाओं व विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बतौर मुख्य अतिथि तथा 2023 बैच की आईएएस बबीता धीमान विशेष अतिथि उपस्थित थे।

महानाटी के आयोजन में सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने उपस्थित सभी संस्थाओं महिला मंडल एयुवक मंडल शिक्षण संस्थानों से उपस्थित बच्चों को कार्यक्रम के शुभारंभ में लोकसभा चुनाव पर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि स्वीप मा भी पाणा वोट मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षण संस्थानों, पंचायत स्तर पर सभी पोलिंग बूथ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App