अब ऑनलाइन मोड में हो सकती है नीट की परीक्षा

By: Jun 30th, 2024 10:59 pm

नई दिल्ली – नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद कई तरह के सवाल उठे हैं। इस मुद्दे को लेकर छात्रों ने सडक़ों पर प्रदर्शन किया और संसद के गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दी। नीट यूजी पेपर लीक पर बढ़ते विवाद के बीच सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल से नीट यूजी का एग्जाम ऑनलाइन मोड में कराए जाने पर विचार चल रहा है। अब तक नीट की परीक्षा पेन-एंड-पेपर से होती रही है, जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। मगर, आने वाले दिनों में नीट यूजी के लिए भी आईआईटी, जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड जैसी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा को अपनाया जा सकता है। नीट पेपर लीक को लेकर बीते हफ्ते में करीब तीन उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं, जहां मामले को लेकर अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 22 जून को केंद्र सरकार की ओर से पूर्व इसरो अध्यक्ष के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया गया। टेस्ट प्रक्रिया व डाटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधारों की सिफारिश करने और एनटीए की संरचना व कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए यह कमेटी बनाई गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ऑनलाइन परीक्षा को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

वहीं, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीए) आगामी नीट पीजी परीक्षा को रिशेड्यूल करने की तैयारी में है। इसे लेकर नई तारीखों की घोषणा सोमवार या मंगलवार को हो सकती है। इसी बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट विवाद के चलते स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं। ज्वॉइंट सीएसआईआर यूजीसी-नेट अब 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। वहीं, स्थगित यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से आठ सितंबर के बीच होगी। इस साल बड़ा बदलाव यह है कि ये परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएंगी। ऐसे में अबकी बार कलम-और-कागज का इस्तेमाल नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App