Kalki 2898 AD ने पहले दिन ही कमा लिए 100 करोड़

By: Jun 28th, 2024 1:35 pm

मुंबई। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 एडी ने पहले ही दिन रिकार्डतोड़ कमाई कर ली है। अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे शानदार कलाकारों से भरपूर यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही है। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है और इसने पहले ही दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म का थिएटर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एसएस राजामौली ने अपना रिव्यू इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। राजामौली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर किया है।इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कल्कि 2898 एडी की काल्पनिक दुनिया बनाने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया। इसने मुझे अपनी अविश्वसनीय सेटिंग के साथ अलग-अलग दुनिया में पहुंचा दिया। डार्लिंग (प्रभास) ने अपनी टाइमिंग और सहजता से इसे बेहतरीन बना दिया। अमिताभ जी, कमल सर और दीपिका का शानदार सहयोग देखने को मिला। फिल्म के आखिरी 30 मिनट मुझे बिल्कुल एक नई दुनिया में ले गए। नागी और वैजयंती की पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App