सरकार के लिए समर्थन जुटाने देहरा जाएगा धीमान महासभा का 15 सदस्यीय दल

By: Jun 28th, 2024 5:12 pm

निजी संवाददाता—श्रीचामुंडा देवी

हिमाचल प्रदेश धीमान कल्याण महासभा की खंड स्तरीय त्रैमासिक बैठक पालमपुर खंड के कार्यकारी प्रधान वलजेश धीमान की अध्यक्षता में डाढ में हुई, जिसमें महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश धीमान व जिला प्रधान आरके धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम पालमपुर खंड के पूर्व प्रधान प्रकाश धीमान की पत्नी के आकस्मिक निधन पर शौक प्रकट किया गया और दिवगंत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। इस दौरान धीमान समाज में निम्न स्तर पर जीवन यापन करने वाले धीमान भाइयों के सामाजिक स्तर में सुधार कैसे लाया जाए, पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्तमान सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए 15 सदस्यों का एक दल देहरा विधानसभा क्षेत्र में दो जून से आठ जून तक धीमान बिरादरी के लोगों से संपर्क कर सरकार के पक्ष में वोट करने की अपील करेगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सभी प्रस्तावों का समर्थन किया। साथ ही निर्णय लिया कि जल्द ही जिला स्तरीय बैठक भी की जाएगी एवं कार्यकारिणी को और मजबूत किया जाएगा। बैठक में खंड कार्यकारीणी एवं जिला कार्यकारीणी के सदस्य मनोहर धीमान, अजय धीमान, सुदेश धीमान, नरेश धीमान, त्रिलोक धीमान, एचएल धीमान, कर्मचंद धीमान, अश्वनी धीमान, दीपक धीमान, शम्मी धीमान व सुरेंद्र धीमान ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App