सहायक प्रोफेसर के 18 पदों पर तैनाती जल्द, यहां भरे जाएंगे पद

By: Jun 26th, 2024 10:39 pm

अधिसूचना जारी, टांडा में 13 चंबा में भरे जाएंगे पांच पद

विशेष संवाददाता-शिमला

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग टांडा और चंबा मेडिकल कॉलेज में 18 पद भरने जा रहा है। यह सभी पद सहायक प्रोफेसर के हैं। इनमें टांडा मेडिकल कॉलेज में 13 और चंबा में पांच पद भरे जाएंगे। इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। पदों को स्वास्थ्य विभाग के तय नियमों के अनुरूप भरा जाएगा। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टांडा और चंबा मेडिकल कॉलेज में नए पद सृजित करने का फैसला किया है। विभाग कुल सात पद सृजित करेगा। इनमें चार पद टांडा मेडिकल कॉलेज में जबकि तीन चंबा में होंगे। टांडा में सहायक प्रोफेसर ओर्थोपेडिक एक, एनेसथिसिया के तीन, न्यूरो सर्जरी के एक और कैजुल्टी मेडिकल आफिसर ट्रामा सेंटर के आठ पद शामिल हैं। जबकि चंबा मेडिकल कालेज में ओर्थोपेडिक सहायक प्रोफेसर एक, सहायक प्रोफेसर एनेसथिसिया और जनरल सर्जन के दो-दो पद स्वीकृत किए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव एमसुधा देवी ने कहा कि सभी पद विभाग के तय आरएंडपी नियमों के तहत भरे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के लिए कमेटी के गठन को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इस कमेटी में प्रिंसिपल चेयरमैन होंगे। संयुक्त निदेशक सदस्य सचिव और चिकित्सा अधीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, नर्सिंग अधीक्षक, एसोसिएशन के अध्यक्ष, कर्मचारी यूनियन और ला ऑफिसर सदस्य के तौर पर रहेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एमसुधा देवी ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने प्रेगनेंसी बोर्ड का गठन भी कर लिया है। इसमें मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक अध्यक्ष, मेडिकल कॉलेज में एचओडी सदस्य सचिव जबकि बालरोग रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी सदस्य होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App