सड़क किनारे पार्क 6 गाड़ियां जलकर राख

By: Jun 30th, 2024 11:33 am

मोहर सिंह पुजारी, कुल्लू

कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित गांधीनगर के चमालहड़ी नाला में सड़क किनारे पार्क गाड़ियां आग की भेंट चढ़ गई हैं। आग की घटना शनिवार और रविवार की मध्य रात्री करीब पौन तीन बजे पेश आई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है। जब वाहनों में आग भड़की तो इसकी आवाज जोर से सुनाई दी। वहीं, जब सड़क की तरफ लोगों ने देखा तो गाड़ियों में आग लगी दिखी। वहीं, इसकी सूचना अग्रिशमन केंद्र कुल्लू को दी। 2 बजकर 55 मिनट पर अग्रिशमन केंद्र को सूचना मिली और विभाग की टीम वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। साढ़े चार बजे तक आग बुझाने का कार्य चलता रहा, इसके बाद आग काबू हो गई और अन्य वाहनों को जलने से बचा लिया गया।

बता दें कि आग की इस घटना में छह गाड़ियां जलीं हैं, जिनमें चार पूर्ण रूप से आग की भेंट चढ़ी हैं, जबकि दो गाड़ियां फ्रंट और बैक साइड से जली हैं। आग की इस घटना से प्रभावितों को लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची और गाड़ियों की रिपोर्ट तैयार की है। जानकारी के अनुसार गाड़ियां राजेंद्र कुमार, खुश भारद्वाज, कर्म सिंह, ओमा देवी, देव राज के साथ दो अन्य लोगों की गाड़ियां जल गई हैं। बता दें छह गाड़ियों में एचपी-66 ए-1111 नंबर की गाड़ी पूर्ण रूप से जल गई है। दो कारों के इंजन, टायर व बैक साइड आदि जल गई हैं। पुलिस आग के कारणों की जांच में जुट गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App