लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगे करसोग के 78286 वोटर

By: Jun 1st, 2024 12:55 am

कार्यालय संवाददाता— करसोग
जिला मंडी की आरक्षित विधानसभा 26 करसोग में 122 पोलिंग बूथ के माध्यम से जहां शनिवार पहली जून को मतदान प्रक्रिया पूरी की जानी है, वहीं विधानसभा करसोग के विभिन्न क्षेत्रों में आदर्श महिला पोलिंग बूथ तथा आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित करते हुए अनूठा संदेश दिया जा रहा है। विधानसभा करसोग के लगभग सभी पोलिंग बूथ पर महिलाओं को मतदान के मौके पर क्रेच की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। ‘मंडी लोकसभा चुनाव- 2024’ के अंतर्गत पहली जून को होने जा रहे मतदान के लिए करसोग विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजकुमार ने करसोग के सभी प्रबुद्ध मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पहली जून को सभी मतदाता अपने घरों से मतदान केंद्र जरूर पहुंचें और मतदान के इस महापर्व में मतदान अवश्य करें। करसोग विधानसभा क्षेत्र-26 के अंतर्गत मतदान के लिए स्थापित 122 पोलिंग बूथ में वोट डालने की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुबह 7.00 बजे से शुरू हो जाएगी, जो कि शाम 6.00 बजे तक चलेगी। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने की सारी तैयारियां सभी पोलिंग स्टेशनों में पूर्ण की जा चुकी हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं से अपील है कि वे अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र या आधार कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड बैंक या डाकघर द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक या श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड या एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड या भारतीय पासपोर्ट या फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज या केंद्रीय या राज्य सरकार लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र या सांसद विधायकों विधान परिषदों के सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र या यूनिक डिसेबिलिटी आई कार्ड (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार) आदि किसी भी दस्तावेज को मतदान केंद्र लाकर अपनी पहचान करवाकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि करसोग विधानसभा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटी में पोलिंग स्टेशन 71. सनारली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में स्थापित 81 ममेल. पोलिंग स्टेशन महिलाओं कर्मचारियों द्वारा संचालित ‘आदर्श महिला पोलिंग बूथ’ होंगे, जिसमें महिला कर्मचारी ही संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगी।

इसके अलावा करसोग विधानसभा क्षेत्र में ग्रीन ईको फ्रेंडली बूथ की स्थापना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो 102 सेरी में की गई है। साथ ही ‘आदर्श पोलिंग बूथ’ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुन्हों में स्थापित 60, कुन्हों और राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्थापित 68, करसोग पोलिंग बूथ सम्मिलित है, जो कि आदर्श पोलिंग बूथ की सुविधाओं से संपन्न होंगे, जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके अतिरिक्त सभी 122 पोलिंग बूथ में कै्रच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है, ताकि शिशुओं के साथ माताएं आकर अपने मताधिकार का उपयोग भी कर सकंेगी। उन्होंने बताया कि करसोग में 78286 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें 39707 पुरुष और 38579 महिलाएं शामिल हंै। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7.00 बजे से शुरू होगी और शाम 6.00 बजे तक चलेगी। अत: सभी मतदान केंद्रों के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। ‘करसोग करेगा शत प्रतिशत मतदान, जिसमें होगा आप सभी मतदाताओं का अहम योगदान’ के नारे को सशक्त बनाने का सभी प्रयास करें, ताकि करसोग शत प्रतिशत मतदान करके संपूर्ण भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App