जरा सी कहासुनी…और घोंप दिया चाकू

By: Jun 25th, 2024 12:20 am

लाहडू-चुवाड़ी सडक़ पर दर्दनाक वारदात से हर कोई सन्न, खूनी झड़प में नौजवान युवक को गंवानी पड़ी जान

कुलदीप शर्मा-चुवाड़ी
लाहडू-चुवाड़ी मार्ग पर गत रात वाहनों की ओवरटेकिंग को लेकर मामूली कहासुनी के बाद हुई खूनी झड़प में एक नौजवान युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस घटना ने निखिल के परिवार को ताउम्र न भूलने वाले जख्म दे डाले हैं। सोमवार सवेरे निखिल की मौत की सूचना पहुंचते ही नूरपुर के मैहला गांव में मातम पसर गया। उल्लेखनीय है कि जिला कांगड़ा की नूरपुर तहसील के मैहला गांव का बाइस वर्षीय निखिल अपने दोस्तों संग चुवाड़ी में आयोजित छिंज मेले में हिस्सा लेने आया हुआ था। गत रात मेले में हिस्सा लेकर वापस लौटते हुए वक्त निखिल व इसके दोस्तों की दो मोटरसाइकिल पर सवार स्थानीय युवकों से ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते यह कहासुनी खूनी झड़प में बदल गई। इस झड़प के दौरान आरोपियों ने निखिल के सीने पर चाकू का वार कर दिया। निखिल को जख्मी हालत में चुवाड़ी अस्पताल लाया गया। जहां निखिल की गंभीर हालत को देखते हुए नूरपुर रैफर कर दिया गया। मगर परिजन निखिल को नुरपूर की बजाय अमृतसर ले गए। जहां निखिल ने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया है। सोमवार को चुवाड़ी पुलिस थाना के बाद मैहला गांव के लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के दोस्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। बहरहाल, पुलिस हत्या के मामले की आगामी जांच में जुटी हुई है। निखिल के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App