शोभायात्रा से आषाढ़ नाग मेले का आगाज

By: Jun 22nd, 2024 12:16 am

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भूरू नाग मंदिर पधर में पूजा-अर्चना कर किया मेले का शुभारंभ

स्टाफ रिपोर्टर-बनीखेत
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को प्रसिद्ध पर्यटन कस्बे बनीखेत में जिला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले में शोभा यात्रा की अगवाई करते हुए भूरू नाग मंदिर पधर में पूजा-अर्चना कर चार दिवसीय मेले का विधिवत शुभारंभ किया। शोभायात्रा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बनीखेत से शुरू होकर भूरू नाग मंदिर पधर में जाकर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के रूप में जाना जाता है। तथा मेले एवं उत्सव हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ यहां आयोजित होने वाले मेले-उत्सव और त्योहार स्थानीय देवी-देवताओं के प्रति लोगों की कृतज्ञता, धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द को इंगित करते हैं।

उन्होंने कहा कि भूरू नाग मंदिर एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है और यहां के आषाढ़ नाग मेला उत्सव का अपना एक विशेष महत्त्व है। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को एसडीएम डलहौजी एवं अध्यक्ष मेला आयोजन समिति अनिल भारद्वाज ने शॉल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राजीव कौशल, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अरुण राणा, मेला आयोजन समिति के सदस्यों में संदीप कुमार, विश्वजीत सिंह, राजकुमार शर्मा, धु्रव पठानिया, सुरेश शर्मा, नवीन शर्मा सहित डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, तहसीलदार रमेश चौहान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App