बद्दी विवि ने लांच किया प्रोस्पेक्ट्स

By: Jun 30th, 2024 12:54 am

डीन ऑफ़ स्कूल मैनेजमेंट स्टडी डा. अरूणकांत पनोली ने किया खुलासा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा मुकाम हासिल कर चुकी बद्दी यूनिवर्सिटी ने बिलासपुर में अपना प्रोस्पेक्ट्स लांच किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी की ओर से डीन ऑफ़ स्कूल मैनेजमेंट स्टडी डा. अरुणकांत पनोली ने खुलासा किया कि इसी वर्ष यूनिवर्सिटी तीन नए कोर्स लांच कर रही है जिसमें बीएससी एमएलटी, बीएससी रेडियोलॉजिस्ट और ऑप्रेशन थियेटर टैक्रिशियन शामिल हैं। शनिवार को शहर के होटल सागर व्यू में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव रोहित भारद्वाज की उपस्थिति में डा. अरूणकांत ने बद्दी यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कोर्सिस, स्कॉलरशिप और प्लेसमेंट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बद्दी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, नर्सिंग, फिजियोथैरिपी के कोर्स करवाए जा रहे हैं। डा. अरूणकांत के अनुसार बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है, वह किसी भी साक्षात्कार में नर्वस न हों। यूनिवर्सिटी केवल पढ़ाने और डिग्री देने में ही विश्वास नहीं रखती है बल्कि वह बच्चों को ट्रेनिंग भी प्रदान करती है।

शत प्रतिशत प्लेसमेंट का मिलेगा प्रावधान
डा. अरूणकांत के अनुसार यूनिवर्सिटी में 85 परसेंट प्लेसमेंट की जा चुकी है जबकि शेष पंद्रह परसेंट प्लेसमेंट को लेकर प्रक्रिया जारी है। यूनिवर्सिटी का पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी फोकस है। वहां पर इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का एक मिनी क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध है जहां खिलाड़ी खेलते हैं। बेटियों के लिए स्कॉलरशिप स्कीमें हैं जबकि 90 फीसदी से अधिक अंक लेने वालों के लिए फिफ्टी परसेंट तक छूट का प्रावधान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App