आईबीपीएस में 9923 पदों पर बंपर भर्ती

By: Jun 18th, 2024 8:50 pm

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आईबीपीएस ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में क्लर्क और पीओ के 9923 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसमें रीजनल रूरल बैंक आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क ) के 5585 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-1 के 3499 और ऑफिसर स्केल-3 के 129 पद है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट द्बड्ढश्चह्य.द्बठ्ठ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून 2024 है। प्रीलिम्स एग्जाम अगस्त, 2024 में होगा।

मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट

(क्लर्क) – 5585 पद
योग्यता : किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
ऑफिसर स्केल-1 – 3499 पद
योग्यता : किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर)

स्केल-2 -496 पद

योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन। व दो साल का अनुभव।
आईटी ऑफिसर स्केल-2: 94 पद
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कम्प्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री और एक वर्ष का कार्य अनुभव।
सीए ऑफिसर स्केल-2 : 60 पद
योग्यता : आईसीएआई से सीए परीक्षा पास तथा सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।
लॉ ऑफिसर स्केल-2: 30 पद
योग्यता : 50 फीसदी अंकों के साथ कानून में लॉ डिग्री (एलएलबी) और दो वर्ष का वकालत का अनुभव
ट्रेजरी मैनेजर स्केल-2 : 21 पद
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त में सीए या एमबीए एवं एक वर्ष का अनुभव।
एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-2 : 11 पद
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए एवं एक वर्ष का अनुभव।
एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-2 : 70 पद
योग्यता : कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मत्स्यपालन में स्नातक डिग्री के साथ दो वर्ष का अनुभव।
ऑफिसर स्केल-3 : 129 पद
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और न्यूनतम पांच वर्ष का कार्य अनुभव।
आयु सीमा : ऑफिस असिस्टेंट :

18-28 वर्ष

ऑफिसर स्केल 1 : 18-30 वर्ष
ऑफिसर स्केल 2 : 21-32 वर्ष
ऑफिसर स्केल 3 : 21-40 वर्ष

ऐसे भरना होगा आवेदन फॉर्म

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

अब होम पेज पर CRP RRBs लिंक पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको CRP Regional Rural Banks XIII लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप Register Online  लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद, जेनरेट की गई रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड को नोट कर लीजिए।

आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए।

अब स्कैन किए गए फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।

बाएं अंगूठे का निशान और हैंडरिटेन डिक्लेरेशनसबमिट करें।

अब आवेदन फॉर्म प्रिव्यू कर लीजिए और सबमिट करें।

आवेदन फीस का भुगतान करें और फिर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दीजिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App