गंभर पुल पर बादल फटने से मची अफरा-तफरी

By: Jun 25th, 2024 12:16 am

सोमवार को दोपहर बाद भारी बारिश कुनिहार-नालागढ़ सडक़ पर पहाड़ों से आया भारी मलबा, यातायात हुआ बाधित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुनिहार
सोमवार को कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर गंभर पुल के पास दोपहर बाद बादल फटने की घटना से पहाड़ों से टनों के हिसाब से मलबा सडक़ और पुल पर आ गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के साथ पहुंची और मलबा साफ करने में जुट गई। गौर रहे कि बारिश के बीच अचानक गंभर पुल से ठीक ऊपर बादल फटने की घटना हुई। इस समय सडक़ पर वाहन चल रहे थे।

अचानक पहाड़ी से आया मलबा सडक़ पर जमा होने लगा। देखते ही देखते गंभर पुल पर भी टनों मलबा आ गया। बद्दी निवासी एक कार चालक ने बताया कि उनका परिवार कार में सवार था। अचानक मलबा आने से उनकी गाड़ी को धक्का लगा और गाड़ी पुल पर आ गई। अगर ऐसा न होता तो सडक़ से मलबे के साथ उनकी कार भी सवारियों के साथ नीचे चली जाती। लेकिन मलबा आने से राहगीरों को भी परेशानी झेलनी पड़ गई। लोगों सहित वाहन चालकों को मार्ग खुलने तक ंघटों इंतजार करना पड़ा फिलहाल लोक निर्माण विभाग की जेसीबी सडक़ पर फैले मलबे को हटाने के काम में जुटी हुई है। उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण भारी मात्रा में सडक़ पर मलबा आया है, जिसे हटाने का कार्य जारी है। मलबा आने के बाद सडक़ के दोनो तरफ गाडिय़ों के पहिए थम गए, जिससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ गई। देखते ही देखते गाडिय़ों की कतार लगनी शुरू हो गई। बता दें कि इसी मार्ग से अंबुजा कंपनी के भारी भरकम ट्रक भी गुजरते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App