छपरोह कलां सहकारी सभा समिति ने कमाया 2.35 करोड़ का लाभ

By: Jun 25th, 2024 12:16 am

बंगाणा। दि छपरोह कलां कृषि सेवा सहकारी सभा समिति ने मौजूदा सत्र में करीब 27 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। समिति के पास इस वर्ष तक कुल 29,14,92,989 रुपए कार्यशील पूंजी है। यह जानकारी समिति के प्रधान बलबंत सिंह ने सभा के वार्षिक साधारण अधिवेशन के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष समिति के पास कार्यशील पंूजी 26,79,62,508 रुपए थी।

इस वर्ष समिति के पास पिछले वर्ष के मुकाबले 2,35,30,481 कार्यशील पंूजी में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि सामान बिक्री कर 1,10,562 रुपए लाभ कमाया गया है। उन्होंने बताया कि समिति के साधारण अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। समिति द्वारा गैस एजेंसी खोलने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा समिति व डिपो में बायोमीट्रिक मशीनें लगाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभा के पड़ताल नोट वर्ष 2022-23 पर विचार किया गया। नए प्रवेश व खारिज आय-व्यय, दोषी ऋण धारकों बारे चर्चा, अंकेक्षण पत्र वर्ष 2023-24 बारे विचार, सभा के कर्मचारी को नए वेतनमान पर विचार, अध्यक्ष के अनुमति से प्रस्ताव पर विचार किया गया। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, समिति के उपप्रधान कुलविंद्र सिंह, सदस्यों में बलबीर सिंह, केहर सिंह, होशियार सिंह, बलदेव सिंह, सचिव विपन कुमार, सह सचिव राहुल, तरसेम सहोता, बाबू राम, बालकृष्ण शर्मा, विजय कुमार, धर्मपाल, छोटेलाल, नरेंद्र वशिष्ठ, प्रीतम ठाकुर, शादी लाल, सुरजीत,योगराज, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App