ट्रेन दुर्घटना को लेकर कांग्रेस ने घेरी मोदी सरकर

By: Jun 18th, 2024 10:20 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में ट्रेन दुर्घटना को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने मंगलवार को मोदी सरकार से सात तीखे सवाल पूछे। मुख्य विपक्षी दल ने इसे लेकर भारतीय रेलवे के प्रबंधन में आपराधिक लापरवाही का आरोप भी लगाया। खडग़े ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि जब भी कोई रेल हादसा होता है, मौजूदा रेल मंत्री जी कैमरों से लैस घटनास्थल पर पहुंच कर ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे सब कुछ ठीक हो गया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, बताइए किसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, रेल मंत्री की या आपकी? खडग़े की पोस्ट में कहा गया कि हमारे ्रसात प्रश्न हैं – जिनका जवाब मोदी सरकार को देना पड़ेगा!1. बालासोर जैसे बड़े हादसे होने के बाद बहुप्रचारित कवच सुरक्षा का एक भी किलोमीटर क्यों नहीं जोड़ा गया? 2. रेलवे में करीब 3 लाख पद खाली क्यों हैं, उनको पिछले 10 सालों में क्यों नहीं भरा गया? 3. एनसीआरबी (2022) रिपोर्ट के मुताबिक, रेल हादसों में 2017 से 2021 के बीच ही 1,00,000 लोगों की मृत्यु हुई है! इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

4. संसदीय स्थायी समिति ने अपनी 323वीं रिपोर्ट में रेलवे सुरक्षा आयोग की सिफारिशों के प्रति रेलवे बोर्ड द्वारा दिखाई गई उपेक्षा के लिए रेलवे की आलोचना की थी। यह कहा था कि सीआरएस केवल 8 -10 फीसदी हादसों की जांच करता है, सीआरएस को मजबूती क्यों नहीं प्रदान की गई? 5. कैग के अनुसार, राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष में 75 फीसदी फंडिंग काम क्यों की गई, जबकि हर साल 20,000 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाने थे। इसका पैसा रेलवे अधिकारियों द्वारा गैर-जरूरी चीजों के खर्च व आराम फरमाने वाली सहूलियतों पर क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है? 6. आम स्लीपर क्लास से रेल यात्रा करना हुआ बहुत महंगा क्यों हो गया है? 7. क्या मोदी सरकार ने 2017-18 में रेल बजट का आम बजट में विलय किसी भी तरह की जवाबदेही से बचने के लिए किया गया था? जनता इसका जवाब चाहती है!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App