दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत ढही, उड़ानें रद्द

By: Jun 28th, 2024 2:26 pm

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 (टी1) की छत का हिस्सा ढह गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हताहतों की पुष्टि की और मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए और प्रत्येक घायल को 3-3 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को घटना की उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही अन्य सभी हवाई अड्डों का विस्तृत संरचनात्मक निरीक्षण किया जाएगा। इस बीच सुरक्षा उपाय के तहत टर्मिनल-1 पर उड़ानें और सभी सेवाएं दोपहर दो बजे तक निलंबित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि टर्मिनल-1 से परिचालन करने वाली एयरलाइंस को प्रभावित यात्रियों को रिफंड जारी करने अथवा वैकल्पिक उड़ानें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो के मुताबिक टर्मिनल को संरचनात्मक क्षति के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। सुबह 10.00 से दोपहर 14.00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App