मोहाली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

By: Jun 28th, 2024 12:06 am

कर्मचारियों को मिल रहा था 12 से 30 हजार वेतन, 37 गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर— मोहाली

पुलिस ने गत मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर 37 लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके काम के हिसाब से 12 से 30 हजार रुपए वेतन पर रखा हुआ था, जबकि खुद किंगपिन करोड़ों रुपए कमा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहाली ही नहीं गुजरात में बैठे किंगपिन ने कई जगह अपने ऐसे फर्जी कॉल सेंटर खोले हुए हैं। मोहाली पुलिस ने अब गुजरात पुलिस से संपर्क किया है और किंगपिन को पकडऩे के लिए एक टीम मोहाली से रवाना भी की गई है। यह एक बड़ा नेक्सस है, जो विदेश बैठे लोगों को ठग रहा है। पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि आरोपियों के हर ऑफिस में 25 से 30 लोगों का स्टॉफ होता है। वहीं, इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करते पकड़े गए युवक-युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वे केवल यहां ट्रेनिंग ले रहे थे।

पुलिस का कहना है कि उक्त सभी लोगों को अच्छे से मालूम था कि यह कॉल सेंटर फर्जी है। इस कॉल सेंटर में हर कर्मचारी की प्रोफाइल सेट की हुई थी। आरोपी फर्जी कॉल सेंटर खोलकर यूएसए के लोगों को पे-पॉल अकाउंट में अवैध ट्रांजेक्शन करने का डर दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे। यह फर्जी कॉल सेंटर प्लॉट नंबर ई-177 कैलाश टावर की पहली मंजिल पर वेबटैप प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चल रहा था। पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर के 37 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 25 लडक़े व 12 लड़कियां शामिल हैं। पुलिस को इस फर्जी कॉलसेंटर की इनपुट मिली थी। रेड के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में फर्जी कॉल सेंटर के मुख्य सरगना व मैनेजर कैविन प्लेट व प्रतीक सहित कुल 37 लोगों को नामजद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App