हिमाचल में पहली बार पति-पत्नी, मित्रों की सरकार

By: Jun 29th, 2024 1:05 pm

हमीरपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने यह मान लिया है कि प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है और उन्हें राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया जा रहा है, जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसी के खिलाफ जल्द ही कांग्रेस में बड़ा विस्फोट होने वाला है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी प्रदेश में पति-पत्नी और मित्रों की सरकार राजनीति कर रही हो। पहले तो सिर्फ मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा था, लेकिन अब परिवार के लोगों को भी इसमें जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग खुद को दूसरे दर्जे का कांग्रेसी महसूस कर रहे हैं क्योंकि कुछ चुनिंदा लोग ही इस सरकार में फायदा लेने में लगे हुए हैं। आज प्रदेश सरकार 30000 करोड रुपए का कर्ज ले चुकी है और 9000 करोड़ का और कर्ज लेने जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App