जेओए आईटी की दो और भर्तियों को हरी झंडी

By: Jun 11th, 2024 9:48 pm

कैबिनेट सबकमेटी ने विजिलेंस केस के होने पर भी की रिजल्ट घोषित करने की सिफारिश

राज्य ब्यूरो प्रमुख – शिमला

रोजगार और फंसी भर्तियों पर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को राज्य सचिवालय में हुई। इसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की। उप-समिति ने पोस्ट कोड-817 के अनुरूप पोस्ट कोड-903 जेओए (आईटी) और पोस्ट कोड-939 जेओए (आईटी) के परिणाम घोषित करने की सिफारिश की है। इस बैठक में चार अन्य कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी, विक्रमादित्य सिंह, हर्षवर्धन सिंह चौहान और यादविंद्र गोमा शामिल थे। राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष, विजिलेंस प्रमुख और कार्मिक विभाग के अधिकारी भी बैठक में थे। इस उपसमिति का गठन तत्कालीन प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर के माध्यम से आयोजित विभिन्न भर्तियों के लंबित परीक्षा परिणामों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं के परीक्षण के लिए किया गया है।

हालांकि पोस्ट कोड-903 जेओए (आईटी) के कुल 82 पदों में से पांच पद तथा पोस्ट कोड-939 जेओए (आईटी) के 295 पदों में से 11 पद रिक्त रहेंगे, जिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अग्निहोत्री ने कहा कि मंत्रिमंडलीय उप-समिति दोनों पोस्ट कोड के मामलों को अंतिम निर्णय के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करेगी। प्रधान सचिव (कार्मिक) और मंत्रिमंडलीय उप-समिति के सदस्य सचिव आरडी नजीम, सचिव विधि एसके लगवाल, एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी, अध्यक्ष एपीआरसीए आरके परुथी, एसपी (एसआईयू) सतर्कता डा. रमेश छाजटा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App