जिला सिरमौर के बागीचों पर गर्मी और अंधड़ की मार

By: Jun 27th, 2024 12:16 am

प्लम की 170 मीट्रिक टन फसल बर्बाद, बागबानों को 1.08 करोड़ का नुकसान

सूरत पुुंडीर- नाहन
जिला सिरमौर में चली तेज अंधड़ व हीट वेव ने किसानों व बागबानों की कमर तोड़ दी है। जिला में मई और जून माह में 1.08 करोड़ की चपत किसानों व बागबानों को लग चुकी है। जिला में करीब 849 हेक्टेयर रकबा बारिश से प्रभावित हुआ है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर पर इस बार गर्मियां भारी साबित हुई हैं। हीटवेव, अंधड़ और ओलावृष्टि के चलते जिला में 849 हेक्टेयर रकबे पर विभिन्न किस्मों के फलों को नुकसान पहुंचा है। इससे न केवल 2329 किसान प्रभावित हुए, बल्कि 816 मीट्रिक टन फलों को गुणात्मक के साथ-साथ मात्रात्मक नुकसान हुआ है। किसानों को भारी आर्थिक चपत लगी है। फलों में सबसे ज्यादा सेब की फसल प्रभावित हुई है। बागबानी विभाग के अनुसार जिले में 240 हेक्टेयर भूमि पर 225 मीट्रिक टन का नुकसान हुआ। इससे 730 बागबान प्रभावित हुए। इसी तरह 127 हेक्टेयर भूमि पर प्लम की 170 मीट्रिक टन फसल बर्बाद हो गई। इससे 528 बागबान प्रभावित हुए। वहीं 190 हेक्टेयर भूमि पर 160 मीट्रिक टन आड़ू को भी नुकसान हुआ है। इससे 455 किसानों की आर्थिकी प्रभावित हुई है। इसके साथ-साथ 257 बागबानों की 105 हेक्टेयर भूमि पर 95 मीट्रिक टन खुमानी प्रभावित हुई। जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब, आड़ू, प्लम, खुमानी के साथ-साथ खराब मौसम के चलते मैदानी इलाकों में आम की सेहत भी खराब हुई है।

आंकड़ों के अनुसार 307 आम उत्पादकों को नुकसान हुआ है, जिनकी 126 हेक्टेयर भूमि में 150 मीट्रिक टन आम की पैदावार को नुकसान हुआ है। सिरमौर में नींबू की भी खेती की जा रही है। जिले में 32 किसानों की 46 हेक्टेयर भूमि पर 10 मीट्रिक टन नींबू की पैदावार पर असर पड़ा है। फलों की बात की जाए तो 15 हेक्टेयर जमीन पर 20 बागबानों की छह मीट्रिक टन फसल बर्बाद हुई है। अब यदि बागबानी विभाग के पांचों ब्लॉक की बात की जाए तो सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान पच्छाद ब्लॉक को हुआ है, जहां पच्छाद ब्लॉक के 445 किसानों की 120 हेक्टेयर बागबानी को 28.7 लाख रुपए का नुकसान हुआ तो राजगढ़ ब्लॉक में 312 हेक्टेयर पर बागबानी को 21.20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इससे 645 किसान प्रभावित हुए हैं। वहीं संगड़ाह ब्लॉक के 830 किसानों की 205 हेक्टेयर, शिलाई ब्लॉक के 85 बागबानों की 58 हेक्टेयर, नाहन ब्लॉक के 84 बागबानों की 88 हेक्टेयर और पांवटा साहिब ब्लॉक के 240 बागबानों की 45 हेक्टेयर पर बागबानी को क्रमश: 22.2 लाख, 21.9 लाख, 3.14 लाख और 11 लाख का नुकसान हुआ है। एचडीएम

उधर बागबानी अधिकारी बलबीर नेगी ने बताया कि सिरमौर में बागबानो को हुए नुकसान की रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। उन्होंने बताया कि दो माह के भीतर इस बार भीषण गर्मी, अंधड़ और ओलावृष्टि से बागबानी को 1.08 करोड़ का नुकसान हुआ है। इससे जिले में 2329 किसान प्रभावित हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App