Heat Wave: लू से 25 लोगों की मौ*त, हजारों बीमार

By: Jun 26th, 2024 3:54 pm

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में पिछले तीन दिन में भीषण गर्मी के दौरान लू लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव दल और स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी है। चिकित्सकों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण कई मरीजों के शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। स्थानीय मीडिया ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से पहले से पीड़ित कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में रखा जा रहा है।

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार, पिछले तीन दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिसका मुख्य कारण शहर में समुद्री हवा का रुक जाना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार शाम को कराची में समुद्री हवाएं फिर से चलेंगी, जिससे तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App