Himachal News: हिमाचल-दिल्ली के बीच फिर सेतु बांधने गडकरी से मिले विक्रमादित्य सिंह

By: Jun 28th, 2024 12:06 pm

विशेष संवाददाता-शिमला

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर केंद्र और हिमाचल के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बातचीत की पहल पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की है। विक्रमादित्य सिंह दिल्ली में हैं और वह यहां केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने हिमाचल में लोकसभा चुनाव से पहले चल रहे प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने का आह्वान किया है। दोनों नेताओं के बीच भारत सेतु और सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड सहित अन्य प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई है।

हिमाचल में इन प्रोजेक्ट पर लोकसभा चुनाव से पहले काम चल रहा था, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी गतिविधियां थम गई थी। विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान भी इसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव बीत चुके हैं और अब प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाकर काम करने की जरूरत है। विक्रमादित्य सिंह के इस दौरे के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की संभावना है। विक्रमादित्य उनसे मुलाकात के दौरान प्रदेश के शहरों के विकास की योजना पर बात कर सकते हैं। विक्रमादित्य हिमाचल में नई बनी नगर निगम को स्मार्ट सिटी के भविष्य में आने वाले प्रोजेक्ट के दायरे में लाना चाहते हैं ताकि इनका विकास हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App