हिमानी मिस, योगेंद्र चुने मिस्टर फेयरवेल

By: Jun 29th, 2024 12:55 am

बीएड कालेज नोगली में विदाई समारोह के दौरान टाइटल्स से नवाजे
स्टाफ रिपोर्टर – रामपुर बुशहर
बीएड संस्थान कलना (नोगली) में वर्ष 2022-24 के प्रशिक्षु छात्रों को वर्ष 2023- 25 के प्रशिक्षु छात्रों द्वारा सराहनीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. तिलक राज भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जेपी मेहता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मंच का संचालन कनिष्ठ वर्ग से पारुल डोगरा व बालकृष्ण ने किया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए पहाड़ी नाटी के माध्यम से सभागार में समां बांधा। इस दौरान रैंप वॉक टैलेंट राउंड व प्रश्न आधारित राउंड के माध्यम से मिस फेयरवेल व मिस्टर फेयरवेल का चयन किया गया।

प्रतियोगिता के माध्यम से हिमानी को मिस फेयरवेल व योगेंद्र कुमार को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया, जबकि हेतराम को मिस्टर पर्सनेलिटी व सुषमा को मिस पर्सनेलिटी के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान द्वितीय सत्र के छात्रों द्वारा आउटगोइंग बैच को धाम भी परोसी गई। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए पहाड़ी नाटी के माध्यम से सभागार में समां बांधा। अपने बधाई संदेश में संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता, सचिव ई.राजीव शर्मा ने प्रशिक्षु छात्रों को शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App