Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान के फैंस के लिए बुरी खबर

By: Jun 28th, 2024 1:22 pm

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस एवं बालीवुड अभिनेत्री हिना खान के चाहने वालों के लिए एक शॉकिंग न्यूज है। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और वह तीसरी स्टेज में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। इलाज शुरू हो चुका है। स्टार प्लस पर यह रिश्ता क्या कहलाता से मशहूर हुईं हिना खान कई फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।

साथ ही बिग बॉस में भी काफी चर्चित हुईं थीं। बे्रस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने अपने फैंस को कहा है कि वह मजबूती से कैंसर के खिलाफ लड़ रही हैं और पहले से बेहतर हैं। मैं बहुत मजबूत हूं, दृढनिश्चय हूं, मुझे यकीन है कि मैं हिना ने लिखा है मैं इस बीमारी को हरा दूंगी। मेरा ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है, मैं इसके लिए जो भी जरूरी है, वह कर रही हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App