खुद के लिए नहीं, भारत के लिए जीतना चाहता हूं World Cup

By: Jun 29th, 2024 12:07 am

एजेंसियां— बारबाडोस

भारत शनिवार को आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप फाइनल मैच के लिए बारबाडोस में जब मैदान पर उतरेगा, तो कोच के तौर पर इस टीम के साथ राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मैच होगा। टी-20 वल्र्ड कप के भारतीय प्रसारक ने सोशल मीडिया पर ‘डू इट फॉर द्रविड़’ का अभियान चलाया है, जिसे क्रिकेट जगत और प्रशंसकों का समर्थन मिल रहा है। लेकिन द्रविड़ इस वैश्विक खिताब को किसी व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए जीतना चाहते हैं। द्रविड़ के लिए विश्व कप जीतना कोई व्यक्तिगत गौरव का क्षण नहीं होगा, यह टीम की उपलब्धि होगी।

उनके मुताबिक, भारत अगर वल्र्ड चैंपियन बनता है, तो यह टीम के प्रयास और रोहित शर्मा की प्रेरणादयी कप्तानी का परिणाम होगा। द्रविड़ ने अपने विचारों को साफ करते हुए कहा, मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं इस बात के खिलाफ हूं कि टीम को इसे किसी व्यक्ति विशेष के लिए करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App