डा. प्रीति सिंह को भूटान में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सेवी सम्मान

By: Jun 23rd, 2024 10:23 pm

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. प्रीति सिंह को पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग की ओर से पर्वतीय देश भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में लेखन और शिक्षण योगदान के लिए च्अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी सेवी सम्मान २०२४ज् से सम्मानित किया गया। भूटान की राजधानी थिंफू, पारो, फुटशोलिंग शहर में पांच से १० जून तक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत सहित नेपाल व भूटान के १३६ साहित्यकारों का साहित्यिक एवं सामाजिक विचार विमर्श हुआ। साथ ही भारत एवं भूटान के मैत्रीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

वर्तमान में डा. प्रीति सिंह हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। डा. प्रीति सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में कुशल शोधकर्ता, शिक्षक एवं लेखक हैं और अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ विशेषज्ञता लाती हैं । इनकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में ४५ से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App