आज पांवटा साहिब में 261 पदों के लिए इंटरव्यू

By: Jun 21st, 2024 12:15 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
नाहन में आज 261 पदों के लिए साक्षात्कार होगा। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज जेबी रोलिंग मिल्स लिमिटेड कालाअंब सिरमौर जिले में रोलिंग मिल हेल्पर, फरनेंस हेल्पर, लोहार, शापरमैन, फायरमैन, टोंगसमैन, फस्टहैंड, सुपरवाइजर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, क्रेन ड्राइवर, फोरमैन आदि के 261 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 21 जून को उप-रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इन पदों के लिए उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर प्रात: 10 बजे उप-रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में पहुंचकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता में 10वीं, 12वीं व आईटीआई रखी गई है तथा न्यूनतम वेतन 12 हजार से 22 हजार रुपए कार्य अनुभव के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक ऑनलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App