जालंधर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, ड्रग हॉटस्पॉट गांवों में रेड, हेरोइन-नशीली दवाइयां बरामद

By: Jun 18th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता—जालंधर

पंजाब के विभिन्न जिलों में ड्रग हॉटस्पॉट गांवों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस रेंज जालंधर हरमन वीर सिंह गिल और एसएसपी जालंधर देहाती डा. अंकुर गुप्ता ने कुल नौ टीमों का गठन किया और अलग-अलग इलाकों में जाकर रेड की। चेकिंग के दौरान कुल 75 संदिग्धों को राउंडअप किया गया है। इसके अलावा 15 ग्राम हेरोइन, 260 नशीली गोलियां, एक कार और एक मोटरसाइकिल ब्रांड स्प्लेंडर बरामद किया गया हैं। जानकारी देते हुए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि मुकदमा नंबर 164 दिनांक 16.06.2024 बी/पी 21.जीएचआई/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना फिल्लौर में बबली पत्नी कश्मीरा लाल निवासी गांव गन्ना से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही एक कार, एक मोटरसाइकिल संदिग्ध हालत में बरामद की गई। इसी तरह मुकदमा नं 67 दिनांक 16.06.2024 बी/डब्ल्यू 22/61/85 एनडीपीएस भोगपुर में आरोपी जीत राम जीता उर्फ कालू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव किंगरा चोन वाला भोगपुर से 260 नशीली गोलियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि मई 2024 के दौरान जिला जालंधर देहाती की पुलिस ने अलग-अलग नशा तस्करों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए और 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 305 ग्राम हेरोइन, 606 किलो चूरापोस्त और एक किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App