JDU ने संजय झा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

By: Jun 29th, 2024 4:14 pm

नई दिल्ली। बिहार से जनता दल (यूनाइटेड) :जदयू: के राज्यसभा सदस्य संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है । बिहार में पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला पार्टी प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई पार्टी कार्यकारी की बैठक में लिया गया । पार्टी के एक पदाधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा, “संजय झा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं।” लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार हुई जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन 2025 की तैयारी पर चर्चा हुई। संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव खुद नीतीश कुमार ने रखा, जिसे बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया ।

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के बाद संजय झा ने कहा, “हमारे नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं उनका आभारी हूं। नीतीश कुमार ने बिहार को बदल दिया है। बिहार में लोकसभा चुनाव में हमने 40 में से 30 सीटें जीतीं, हमने 243 में से 177 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की।” संजय झा नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं । उन्होंने बिहार सरकार में जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री के रूप में कार्य किया है । वह बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं । वह फरवरी 2024 में वशिष्ठ नारायण सिंह की मृत्यु के बाद रिक्त हुए स्थान पर निर्विरोध राज्य सभा के सदस्य निर्वाचित हुये हैं । इस बैठक में नीतीश कुमार के अवाला पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, पार्टी महासचिव के सी त्यागी और अन्य पार्टी नेता मौजूद थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App