देव पशाकोट के आशीर्वाद से करालड़ी मेले का आगाज

By: Jun 18th, 2024 12:15 am

अढ़ाई लाख से बनी देवता की सराय का किया उद्घाटन, देव दर्शन को तीन दिन उमड़ेगी भीड़

स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
पद्धर उपमंडल के ग्राम पंचायत उरला के करालड़ी में तीन तीन दिवसीय देवता मेला सोमवार को धूमधाम से शुरू हुआ। चौहारघाटी के पहाड़ी बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। देवता ने लगभग अढ़ाई लाख से बनी नई सरायं का उद्घाटन करने के उपरांत मेले का विधिवत शुभारंभ किया। पंचायत प्रधान ममता मित्तल और मंदिर कमेटी प्रधान पूरन चंद सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने देवता की विधिवत पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान देव दर्शन को लेकर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ग्रामीणों ने देवता से मन्नत मांगने के साथ साथ मनौतियां भी चढ़ाई। इससे पहले देवता के गुरों ने देव खेल में ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। देर शाम को देवता अपने लाव लश्कर सहित मसवाहण गांव रवाना हुए। जहां देवता का रात्रि ठहराव हुआ।

मंगलवार दोपहर को देवता फिर मेले में अपने मंदिर में विराजमान होंगे। मंगलवार को देवता का ठहराव भी करालडी गांव में होगा। जबकि बुधवार सुबह हारका का भी होगा जिसमें लोगों की अपनी पूछताछ व आशीवाज़्द लेते है का आयोजन होगा । उसके उपरांत मेले के समापन बाद देवता उरला बाजार से होते हुए राजन, रडाहण और बरठवाण गांव रवाना होंगे। पंचायत प्रधान ममता मित्तल ने बताया कि आज मंगलवार को महिला मंडल और स्कूली विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले का आकर्षण रहेंगे। जबकि बुधवार दोपहर को कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान व मेला कमेटी प्रधान डा. पूर्ण चंद , प्रधान उरला ममता मित्तल, पंचायत उपप्रधान हरीश ठाकुर, रमेश कुमार, वरिष्ठ दुम्मच ओम प्रकाश, अच्छर सिंह, देव कमेटी सदस्य विजयेंद्र मुगलाना, राजेंद्र कुमार, नवीन, दीप कुमार शर्मा, गोपाल सिंह, राम सिंह, इंद्र सिंह, नवल किशोर, साहडू राम, पुजारी सोहन सिंह, भादर सिंह, हेमकांत, पृथ्वी सिंह सहित अन्य कारदार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App